शाहीन बाग प्रदर्शन: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- छात्रों की समस्या के मद्देनजर एक्शन ले पुलिस

नई दिल्ली । दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से फिर कहा है कि वह लोगों की ट्रैफिक की समस्या पर गौर करे। जस्टिस नवीन चावला ने दिल्ली पुलिस से कहा कि स्कूल जाने वाले छात्रोंं की समस्याओं पर गौर करे, क्योंकि बोर्ड एग्जाम नजदीक है। हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वे सरिता विहार रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के ज्ञापन पर गौर करे। एसोसिएशन की ओर से वकील अमरेश माथुर ने कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि सबसे ज्यादा समस्या छात्रों को हो रही है। उन्हें अपने बोर्ड एग्जाम में स्कूल पहुंचने में काफी समस्या झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि बच्चों की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा नजदीक हैं। रोड नंबर 13ए बंद होने और मथुरा रोड पर जाम होने की वजह से बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी समय लगता है।
पिछली 14 जनवरी को हाइकोर्ट ने पुलिस और सरकार से कहा था कि सभी संबंधित विभाग इस मुद्दे को देखें। सरकारी नियमों और कानून के हिसाब से काम करें। चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वे जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करे। कानून व्यवस्था का भी ध्यान रखे। याचिका में कहा गया था कि पिछले 15 दिसम्बर से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन की वजह से ये रास्ता बंद है। याचिका में कहा गया था कि इस रास्ते के बंद होने की वजह से लोगों को डीएनडी एक्सप्रेस-वे और आश्रम के वैकल्पिक रूट से जाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.