शिक्षा के रक्षकों को नौकरियों से किया जा रहा बर्खास्त, भाजपा-जजपा का चाल, चरित्र व चेहरा हुआ बेनकाब : रणदीप सुरजेवाला

सुरजेवाला का खट्टर-दुष्यंत सरकार पर प्रहार, कहा – भाजपा-जजपा सरकार द्वारा अध्यापक संघ व शिक्षकों के हकों, नीतियों पर चल रही खूनी तलवार

कैथल। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर दमनकारी व तानाशाही होने का आरोप लगाया। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश प्रेस सचिव व गांव बलवन्ती के सरकारी स्कूल के मुख्याध्यापक सतबीर गोयत को बर्खास्त करने पर सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को आड़े हाथों लिया। सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को चेतावनी देते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश प्रेस सचिव सतबीर गोयत की बर्खास्तगी बहाल की जाए। अन्यथा कांग्रेस पार्टी इस मामले में अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ विधानसभा का घेराव करेगी। कैथल से एक बयान जारी करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की खट्टर व दुष्यन्त सरकार का शिक्षा विरोधी व शिक्षक विरोधी चेहरा आए दिन उजागर हो रहा है। शिक्षा प्रणाली व शिक्षा पद्धति का दिवाला निकल चुका है। स्कूल, कॉलेजों में कोर्सों को बंद किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों पर तालाबंदी की जा रही है। सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है। टीचरों की कोई नई भर्ती नहीं की जा रही है। सरकारी स्कूलों व शिक्षकों के अधिकारों व हित को लेकर जब अध्यापक संघ या शिक्षक सरकार का विरोध करते हैं तो उनकी आवाज को खट्टर सरकार द्वारा दबाया व कुचला जा रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता के नशे में मुख्यमंत्री खट्टर जी व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी इतने अंधे व बेरहम हो चुके हैं कि भाजपा-जजपा सरकार अब आलोचना नहीं सुन सकती और अब जनहितकारी नीतियों का दमन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी चिराग योजना व स्कूलों को बंद करने के विरोध में दलित-उत्पीड़ित समाज की सेवा में लगे रहने वाले एक कार्यकर्ता व शिक्षक सुरेश द्रविड़ पर भी हरियाणा की निरंकुश भाजपा-जजपा सरकार और पुलिस ने देश की सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करके केस किया हुआ है जो आजतक बहाल नहीं किया गया है।
हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार जवाब दें :-
● क्या अध्यापकों को शिक्षा बचाने को लेकर, सरकारों के खिलाफ बोलना या विरोध करना उन्हें अब अपनी नौकरी से हाथ धोकर चुकाना पड़ेगा?
● क्या शिक्षक सतबीर गोयत को बर्खास्त करना और सुरेश द्रविड़ पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करना सोची समझी एक साजिश नहीं है?
● क्या अब शिक्षकों व जनता के विरोध को तानाशाही तरीके से दबाया जाएगा?
● क्या भाजपा-जजपा सरकार हरियाणा की शिक्षा प्रणाली व पद्धति को खत्म करना चाहती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published.