शिक्षा बोर्ड परिसर में 24 नए आवासीय मकानों का किया भूमिपूजन-बोर्ड अध्यक्ष

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी०पी० यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज बोर्ड परिसर में 24 नए आवासीय मकानों का विधिवत भूमि पूजन विधिविधान से पूजा-अर्चना व हवन करके किया गया। ये आवासीय मकान लगभग अठारह माह की अल्पावधि में मई-2024 तक बनकर तैयार होंगे। यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इन आवासीय मकानों का शिलान्यास शिक्षा बोर्ड के वार्षिक अंलकरण समारोह के अवसर पर श्री मनोहर लाल, माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के करकमलों से 27 फरवरी, 2022 को किया गया था। उन्होंने बताया कि नए आवासीय मकानों के निर्माण का कार्य हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कॉर्पोरेशन, पंचकूला के माध्यम से करवाया जा रहा है। इन आवासीय मकानों के निर्माण करवाए जाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा बोर्ड में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को आवासीय सुविधा प्रदान करना है। बोर्ड सचिव ने बताया कि निर्माण किए जाने वाले 24 आवासीय मकानों में से 12 ‘ए’ कैटेगरी व 12 ‘बी’ कैटेगरी के 03 मंजिला (ग्राऊंड, प्रथम एवं द्वितीय तल) होंगे। उन्होंने बताया कि ‘ए’ कैटेगरी 3BHK मकान तथा ‘बी’ कैटेगरी के मकान 2BHK के होंगे।इस अवसर पर हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कॉर्पोरेशन के अधिकारी/कर्मचारी, ठेकेदार एवं बोर्ड के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.