शिक्षा मंत्री रामबिलास ने लंदन में यूके यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर व वीसी से की मुलाकात

नारनौल। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में मंगलवार को वोबर्न हाउस लंदन पहुंच कर यूके यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर विवियन स्टर्न, वाइस चांसलर प्रो. सर स्टीव स्मिथ और इक्सटर के मुख्य कार्यकारी से मुलाकात की। हरियाणा में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ नई तकनीकों का अध्ययन किया। शिक्षा मंत्री के साथ गये प्रतिनिधिमंडल का यूके यूनिवर्सिटी में पहुंचने पर डायरेक्टर विवियन स्टर्न, वाइस चांसलर प्रोफेसर सर स्टीव स्मिथ ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
शिक्षा मंत्री के मीडिया सलाहकार राजेश यादव ने बताया कि दोनों देशों के बीच शिक्षा उपयोग में व्यापार मजबूत व शिक्षा को बढ़ावा जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भारतीय शिक्षा पद्धति के ऐतिहासिक महत्व के बारे में उन्हें अवगत करवाया।
इस मौके पर तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा के महानिदेशक ए. श्रीनिवास, निदेशक केके कटारिया व गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. टंकेश्वर सचदेवा प्रमुख रूप से मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.