शिमला में तीन वाहनों को आग लगाने वाला युवक गिरफ्तार

शिमला । राजधानी शिमला के फागली इलाके में सड़क किनारे खड़े तीन वाहनों को आग लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अजय कुमार के रूप में हुई, वह रामनगर का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित नशे का आदी था और पहले भी जेल जा चुका है। तफ्तीश में सामने आया है कि आरोपित ने उस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया था, जिस वाहन के स्वामी के मकान में वह कुछ साल पहले किरायदार के रूप में रहता था।
पुलिस मुख्यालय शिमला के उप-पुलिस अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 11 जून की मध्यरात्रि आरोपित ने फागली हवाघर के पास खड़ी कार, पिकअप और बाइक को आग के हवाले कर दिया था। एक राहगीर ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। इसके बाद वाहन मालिक मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे। दमकल वाहन भी मौके पर बुलाया गया। स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों की मदद से आग को बुझाकर अन्य वाहनों को खाक होने से बचाया था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.