शिमला में पर्यटकों का सैलाब, सड़कों पर लंबा जाम

शिमला। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए बड़ी तादाद में पर्यटक पहाड़ों की रानी शिमला की वादियों का रुख कर रहे हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से राजधानी के सभी होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस भर गए हैं। हजारों पर्यटक रात-दिन लगातार अपनी गाडिय़ां व टैक्सियां हायर कर शिमला के विभिन्न पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे है। गाड़ियों की भारी मात्रा में हो रही आवाजाही से हर रोज राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सड़कों पर जाम लगना आम बात हो गई है। 

राजधानी शिमला को चंडीगढ़ से जोड़ने वाले कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों को रोजाना जाम से जूझना पड़ रहा है। आलम यह है कि शिमला के प्रवेश द्वार टूटीकंडी बाईपास से ओल्ड बस अड्डे तक के तीन किलोमीटर के सफर को तय करने में वाहन चालकों को एक से डेढ़ घण्टे का समय लग रहा है। दरअसल मैदानी इलाकों से ज्यादातर पर्यटक वाहन इसी सड़क मार्ग से शिमला में दाखिल होते हैं। टूटीकंडी बाईपास पर वाहनों को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक कर्मियों को भी काफी जदोजहद करनी पड़ती है। टूटीकंडी बाईपास में जहां एक तरफ नेशनल हाइवे है वहीं दूसरी तरफ शहर में आने-जाने वाली गाड़ियों को भी यहीं से गुजरना पड़ता है। उपनगरों बालूगंज, लक्कड़ बाजार, कार्ट रोड और संजोली कस्बे में भी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक जाम लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.