शिमला में पर्यटकों की भरमार, 5 किमी लंबा लगा जाम

शिमला । मैदान में पारा चढ़ते ही पहाड़ों पर पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। राजधानी शिमला सहित राज्य के अन्य पर्यटक स्थलों कुल्लू मानली, धर्मशाला, पालमपुर, चम्बा, डलहौजी में पर्यटकों की भरमार है। बाहरी वाहनों की संख्या के बढ़ते के चलते ही यहां सभी स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई है, इसके बावजूद राजधानी शिमला इन दोनों पर्यटकों से गुलजार है। यहां पर्यटन व्यवसाय खूब फलफूल रहा है।
उल्लेखनीय है कि शिमला में बीती सर्दियों में खूब बारिश और बर्फबारी हुई। इस बार पर्याप्त मात्रा में पानी भी उपलब्ध है, जबकि पिछली गर्मियों में शिमला को भयंकर जलसंकट का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार जलसंकट से निजात मिल गई है। बाहरी वाहनों के आने से जाम जरूर लग रहा है।
सोमवार की सुबह शिमला में पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ था। कालक से जोड़ने वाली सड़क की स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है। यह सड़क शिमला को प्रदेश के अन्य भागों और बाहरी राज्यों से जोड़ता है, लेकिन शिमला की विक्ट्री टनल से लेकर शिमला बाईपास तक पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा है। आमजन को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जाम से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस के जवान लगातार लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.