शिमला: स्कूल बस हादसे में चालक समेत दो छात्राओं की मौत, छह जख्मी

शिमला। राजधानी के न्यू शिमला थाना क्षेत्र के तहत झांझीडी में राज्य पथ परिवहन निगम की स्कूल बस के खाई में गिरने से दो छात्राओं की मौत हो गई। बस चालक की भी दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि पांच छात्र और बस कंडक्टर घायल है। इन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है। यह दुर्घटना सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब उपनगर खलीनी के निकट झांझीडी में हुई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुर्घटना पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने स्कूल बस दुर्घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 

शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमापति जंबाल ने बताया कि हादसे में चालक और दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक चालक की शिनाख्त नरेश के रूप में हुई, जबकि मृतक छात्राओं की पहचान लोअर खलीनी निवासी 13 वर्षीय मान्या और 13 वर्षीय महक के रूप में हुई। वहीं घायलों में सुनिधि(15), आतुषि(13), उमंग(14), सरीन(14), रितिका(13) और बस कंडक्टर सुरेश हैं। सभी घायल छात्र-छात्राएं लोअर खलीनी के रहने वाले हैं। दरअसल बस (एचपी-63,3203) प्रातः सवा सात बजे चेल्सी स्कूल नवबहार,शिमला के लिए झांझीडी से रवाना हुई थी। यह बस झांझीडी के निकट अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस एवं प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुटा है। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां सड़क तंग थी और लोगों ने वहां किनारे पर वाहन पार्क किए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.