शिरोमणि कमेटी चुनावों के लिए केंद्र ने पूर्व जजों का मांगा पैनल

चंडीगढ़ । अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों की तैयारी भी होने लगी है। केंद्रीय गृह विभाग ने गुरुद्वारा चुनाव करवाने के लिए गुरुद्वारा चुनाव अयोग के लिए पंजाब से हाई कोर्ट के तीन पूर्व जजों के नाम का पैनल 31 जनवरी तक मांगा है, जबकि पंजाब सरकार द्वारा पहले से भेजा गया तीन पूर्व जजों का पैनल वापस भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वर्तमान कमेटी की अवधि करीब डेढ़ वर्ष पहले समाप्त हो चुकी है। शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधकों के अधीन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल, राजस्थान आदि के गुरद्वारे आते हैं। एसजीपीसी के 190 सदस्य हैं, जिनमे 170 सदस्यों का चुनाव होता है। इनमें से 15 सदस्यों को नामांकित किया जाता है और पांच सदस्य विभिन्न तख्तों के जत्थेदार होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.