शोपियां: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो आतंकी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मंगलवार के तड़के एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियाें के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। घटना शोपियां के अवनीरा गांव की है। सोमवार शाम आतंकियों के यहां होने की सुरक्षाबलों को खबर मिली थी। उसके बाद सीआरपीएफ की 178 बटालियन, एसओजी जैनापोरा और राष्ट्रीय राइफल्स ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। मंगलवार तड़के 3:25 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों ने दो आतंकियों के शव बरामद किए हैं।
लेकिन मुठभेड़ में आतंकियों की मारे जाने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। भीड़ को रोकने के लिए अनवीरा से सटे इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। साथ ही शोपियां में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा अस्थाई रूप से बंद कर दी गई है।