श्री दुर्गा मदिर सेक्टर 7 पंचकुला में श्री मद भागवत कथा का चतुर्थ दिवस की कथा का आयोजन
पंचकूला। कामधेनु गौशाला सेवा सदन के तत्वाधान में श्री दुर्गा मदिर सेक्टर 7 पंचकुला में श्री मद भागवत कथा का चतुर्थ दिवस की कथा का आचार्य मदन जी महाराज बदरीधाम वालो ने आज कथा में महाराज जी ने राजा हरिश्चंद्र की जीवनी पर अपना प्रसंग सुनाया और हरिश्चंद्र राजा के बारे में कथा में विसातर से भक्त्ति की महिमा का वर्णन किया , और गौ माता के बारे में उन्होंने पूरा वर्णन किया ग़ो माता की महिमा का गान किया भक्ति को गो सेवा की प्रेरणा दी इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा आर एस एस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल एवं पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल विशेष तौर पर उपस्थित रहे इस अवसर पर पंचकूला के प्रमुख समाजसेवी यो मे अशोक जिंदल मुख्य संरक्षक, अमित जिंदल सरक्षक , अशोक अग्रवाल, अग्रवाल चेयरमैन, नवराज राय धीर वाईस चेयरमैन अमित जिंदल संरक्षक, भारत भूषण बंसल अध्यक्ष , रजिंदर आनंद उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ,रोहित सिंगला महासचिव, विकास गोयल सचिव, पंचकुला के प्रतिष्ठित समाज सेवी राधे कृपा परिवाार की और से राकेेश गुप्ताश , श्री कृष्ण कृपा परिवार की ओर से राकेश गोयल श्री श्याम परिवार की ओर से प्रदीप गर्ग अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता राम अवतार बंसल, लाजपत राय बंसल,भगवान दास मितल, विनित जैन, सहित बहुत सी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।