श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा
चंडीगढ़। श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर श्री संकटमोचन बालाजी सेवा समिति चंडीगढ़ की ओर से श्री बालाजी की एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जानकारी देते हुए डीसी भगत ने बताया कि श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आज मनीमाजरा में शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा का शुभारंभ प्राचीन श्री सकंट मोचन बालाजी मंदिर सुभाष नगर मनीमाजरा से हुआ , शोभायात्रा मंदिर से पिपली वाला टाऊन , माडी वाला टाऊन , शांति नगर, ठाकुरद्वारा , गोबिंद पूरा , मौरीगेट , ओल्ड रोपड़ रोड , सुभाष नगर खेड़ा मंदिर की गली से होते हुए श्री सकंट मोचन बालाजी मंदिर सुभाष नगर मनीमाजरा मे सम्पन्न हुई । इस शोभायात्रा में समिति के पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं और विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ ,बजरंग दल, गौ रक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
समिति के प्रेस सचिव मनोज शर्मा ने बताया की कल 16 अप्रैल 2021 को प्राचीन श्री सकंट मोचन बालाजी मंदिर सुभाष नगर मनीमाजरा में बालाजी का विशाल जागरण एवं भंडारा किया जाएगा । बालाजी का भव्य दरबार सजाया जाएगा । बाला जी को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा ।
समिति के चेयरमैन राजेश पहलवान ने बताया कि गायक नीरज शर्मा बहादुरगढ़, मोनू दुआ चंडीगढ़ बालाजी का गुणगान करेंगे।