संदीप दहिया ने खड़ा किया सवाल आखिर सेक्टर-15 कूड़े के ढेर में क्यों बदल गया! जहां देखो गंदगी ही गन्दगी

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव संदीप दहिया ने म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की कमिश्नर अनंदिता मित्रा की वार्ड 12 के अन्तर्गत आने वाले सेक्टर 15 में 08/04/22 को होने विजिट के बारे में बताते हुए कहा कि सेक्टर-15 कूड़े के ढेर में बदल गया है। जहा देखो गंदगी ही गंदगी की भरमार है। सफाई कर्मचारी रिटायर होने पर उनकी जगह किसी को भी नहीं रखे जाने से काम टाइम पर नहीं हो रहे हैं। सेक्टर 15 निवासियों को बहुत सारी परेशानियों से हर रोज रुबरु होना पड़ता है। सभी पार्कों की हालत खराब हो चुके है। झूले टूटे पड़े है। सूखे पते और कूड़ा पार्कों में आम पड़ा मिलता है। किसी भी पार्क में फूलों को कयारिया नहीं बनाई जा रही। सड़क डिपार्टमेंट वाले सफाई के बाद कूड़े के ढेर बना के चले जाते है। फिर कोई भी उठने नहीं आता। चीफ हाउस में ड्रेनेज पाइप ठीक न डले होने से आए दिन पानी खड़ा होने के कंप्लेंट मिलती है। बिजली की तारे नीचे लटकती है। जिससे कभी भी कोई न कोई बड़ी घटना घट सकती है। परन्तु इस और कभी किसी का ध्यान नहीं जाता। ऊपर से चीप हाउस पर हाउस टैक्स और थोप दिया गया है] जिससे यहां रहने वाले बाशिंदों का घर चलाना मुश्किल हो गया है। सफाई कर्मचारी भी यहां पर झाड़ू लगाने नहीं आते।

स्ट्रीट वेंडर्स ने नाजायज कब्जे सेक्टर 15C और 15D ki मार्केट में कर रखे है।प्रतिदिन 4 से 5 गाड़िया एनफोर्समेंट विंग की खड़ी रहती है। परन्तु किसी को कुछ नहीं कहती और उनकी आंखों के सामने ही स्ट्रीट वेंडर से कब्जा जमा रखा होते है। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव और वार्ड नंबर 12 से पार्षद का चुनाव लड़ चुके संदीप दहिया ने बताया है। कि अब जब सभी को पता चल लग रहा 08/04/22 को म्युनिसिपल कमिश्नर सेक्टर 15 में आ रहे है । तो सभी डिपेटमेंट्स से बाहर से लेबर बुला कर काम शुरू कर दिया है। ताकि कमिश्नर साहिबा को खुश किया जा सके। जबकि सच्चाई इसके विपरीत है। चीप हाउस में ड्रेनेज की सही सुविधा न होने से पानी खड़ा रहने की समस्या रहती है। बिजली की तारे काफी नीचे होने के कारण कोई भी बड़ा नुकसान होने की संभावना है। इसके साथ साथ इन हाउस पर हाउस टैक्स अलग से लगा रखा है। यहां पर रहने वाले निवासियों को टैक्स देने के जीना मुश्किल हो रहा है। कमिश्नर साहिबा से विनती है। कि वो कम से कम हफ्ते में एक दिन हमारे वार्ड का दौरा जरूर करे ताकि यहां के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.