संधवां ने गुवाहाटी में 3 दिवसीय भारतीय क्षेत्र राष्ट्रमंडल संसदीय कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा

गुवाहाटी और नगाँव के गुरू घरों में भी हुए नतमस्तक
चण्डीगढ़। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने 11 से 13 अप्रैल 2022 तक गुवाहाटी (असम) में लोक सभा के स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता अधीन हुई 8वीं भारतीय क्षेत्र राष्ट्रमंडल संसदीय कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। पंजाब विधानसभा के सचिव सुरिन्दर पाल भी उनके साथ थे।
संधवां ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में भारत की विभिन्न विधान सभाओं के सभी पीठासीन अधिकारियों (स्पीकर/चेयरमैन) और सचिवों ने विधान सभाओं में दरपेश मुद्दों और अन्य संबंधित विषयों के बारे में विचार-विमर्श किया। संधवां ने भी इस कॉन्फ्रेंस में अपने विचार पेश किए।
इस दौरान कुलतार सिंह संधवां गुवाहाटी और नगाँव के गुरू घरों में भी नतमस्तक हुए। पहले दिन उन्होंने गुरुद्वारा शहीदां सिघा लालमती में और आखिरी दिन नगाँव जिले के माताजी गुरूद्वारा साहिब छापरमुख में माथा टेका। इन गुरू घरों के प्रबंधकों ने संधवां को सिरोपाओ देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.