संविधान दिवस पर किया बच्चों को कानून के प्रति जागरूक

जगदीश पुत्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में  हुआ कार्यक्रम का आयोजन
भिवानी 26 नवंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जगदीश पुत्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संविधान दिवस के अवसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ताओं ने कानूनी जानकारी दी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
    कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता सोनाली तंवर, पीएलवी विरेंद्र सिंह, यशवीर सिंह, राजेश बिष्ट, सक्षम युवा रेणुका ने बच्चों को संविधान दिवस व संविधान में नागरिकों को दिए गए मौलिक अधिकार व कत्र्तव्यों के बारें में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर, 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था, जिसे संविधान दिवस के रूप में मनाते है। उन्होंने बच्चों को 11 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत, डीएलएसए, नालसा की योजनाएं, कार्य व प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी। 
    इस अवसर पर स्कूल उपप्राचार्या संगीता सैनी, शिक्षिका रेखा, पूनम, कांता, पूजा, बबीता, रीना, प्रीति, रेखा रानी सहित स्कूल अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.