सचिव मंडी बोर्ड ने अमृतसर और तरन तारन जिलों की मंडियों में धान की ख़रीद का लिया जायजा

चंडीगढ़ : राज्य की अनाज मंडियों में धान की सुचारू खरीद को यकीनी बनाने के मद्देनज़र पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव श्री रवि भगत ने आज अमृतसर और तरन तारन जिलों की मंडियों का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने किसानों और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत की जिससे खरीद के साथ जुड़े उनके मुद्दों बारे जानकारी ली जा सके।  जंडियाला गुरू, भगतांवाला, खडूर साहिब और तरनतारन मंडियों में खरीद प्रबंधों का निरीक्षण करने के बाद श्री भगत ने कहा कि चल रहे खरीफ मंडीकरण सीजन दौरान राज्य में 170 एल.एम.टी. धान की खरीद का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा खरीफ सीजन में, राज्य की मंडियों में अब तक 3.97 लाख मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से राज्य भर में 3.52 लाख मीट्रिक टन की खरीद की गई है, जबकि पिछले साल 13.45 लाख मीट्रिक टन की आमद हुई थी। उन्होंने आगे कहा कि खरीद कार्य नवंबर के अंत तक जारी रहेंगे।

मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा किसानों की उपज की सभ्य और निर्विघ्न खरीद और चुकाई की वचनबद्धता को दोहराते हुए और किसानों को समय पर अदायगी के लिए निर्धारित मापदण्डों का सख्ती से पालन को यकीनी बनाने पर ज़ोर देते हुए सचिव मंडी बोर्ड ने किसानों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित की नमी की मात्रा मुताबिक ही अपनी उपज लाने की अपील की।  इस दौरान श्री भगत ने किसानों को यह भी अपील की कि वह धान के अवशेष को न जलाएं और इसकी बजाय धान की पराली के खेत में और खेत से बाहर प्रबंधन करने के लिए सब्सिडी वाली खेती मशीनरी का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.