सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान बारे दी विद्यार्थियों की जानकारी

भिवानी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार, प्राधिकरण के सीजेएम-कम-सचिव कपिल राठी के मार्गदर्शन में स्थानीय बिट्स इंटरनेशनल स्कूल में रोड सेफ्टी क्लब एवं जिला यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सडक़ सुरक्षा यात्रा के साथ ट्रैफिक नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
सेमिनार में जिला यातायात पुलिस से सब इंस्पेक्टर रामनिवास, स्कूल प्राचार्य जेपी सिंह, सक्षम युवा नवीन ने विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनेे बताया कि विद्यार्थी सजग रहते हुए यातायात नियमों का पालन करें। क्योंकि भारत में सडक़ पर लापरवाही से हर साल लाखों जान जाती है। अभिभावक 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी और मोटरसाइकिल न चलाने दें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और सडक़ पर बनाएं यातायात चिन्हों की अनुपालना करें।
उन्होंने विद्यार्थियों को पुलिस विभाग द्वारा आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए जारी महिलाओं के लिए 1091, बच्चों के लिए 1098, कंट्रोल रूम के लिए 100, एंबुलेंस के लिए 108 डायल के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त साइबर क्राइम का हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। सेमिनार में बच्चो को रोड़ सेफ्टी के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर प्राचार्य जेपी सिंह ने कहा कि हम सब को यातायात नियमों संबंधी जानकारी होनी चाहिए। इन नियमों का हमें अपने जीवन में दृढ़ता से पालन करना चाहिए। सेमिनार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिकारी नवीन ने कहा कि यातायात जागरूकता अभियान तभी सफल होगा जब हम सब मिलकर अपने आप को समझ कर इस दिशा में जागरूक करने का प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.