सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए योजनाबद्घ तरीके से कार्य करें विभाग : सांसद

सांसद धर्मबीर सिंह ने सडक़ सुरक्षा को लेकर की बैठक की अध्यक्षता

भिवानी। भिवानी-महेंद्रगढ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि इंसान का जीवन अमूल्य है। सडक़ निर्माण एजेंसी व संबंधित विभाग संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित करके कि सडक़ हादसे में किसी व्यक्ति की जान नहीं जानी चाहिए। सडक़ हादसे कि सूचना मिलते ही तत्काल मैडिकल सुविधा पंहुचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोहरा के मौसम में सडक़ हादसों की संभावनाएं बढ़ जाती है। संबंधित विभाग सडक़ पर सफेद पट्टïी, बलीकंर, दिशा सूचक, तीव्र मोड़ सूचक आदि लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला में सभी राष्टï्रीय राज मार्ग से जुडऩे वाले संपर्क मार्गों पर स्पीड ब्रैकर लगवाने के निर्देश दिए।
सांसद श्री सिंह मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिला यातायात पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 में 369 सडक़ हादसे हुए थे, इनमें 152 लोगों की मौत हुई थी। इस वर्ष अभी तक 392 सडक़ हादसों में 135 लोगों की मौत हुई है जो पिछले वर्ष से 11 प्रतिशत कम है। बैठक में एच148 बी, 709ई, 52, 709 ए,9्र334बी और 16 ए सहित स्टेट हाइवे पर हुए सडक़ों हादसों के कारणों की विस्तार से समीक्षा की गई और भविष्य इन हाईवे व स्टेट हाइवे पर हादसों की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सडक़ हादसों में असामायिक मौत स्वजनों के लिए ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। ऐसे में हमें सडक़ हादसों को रोकने के सभी संभव प्रयास करने होंगे। उन्होंने नेशनल हाईवे अधिकारियों को निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे से जुडें अधिकारी मामले में कोताही कतई न बरतें। उन्होंने कहा कि हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती बरतनी भी जरूरी है।
बैठक में जिलाभर में सडक़ मार्गों पर चिहिन्त किए ब्लैक स्पॉट ठीक करने, सडक़ मार्ग पर झाडिय़ां साफ करने, सडक़ों पर सफेद, पीली पट्ïटी व जेबरा क्रासिंग बनवाने, राजमार्गों पर अवैध कट बंद करने आदि कार्य को प्राथमिकता के आधर पर पूरा करने को कहा गया । जहां साइन बोर्ड नहीं है वहां साईन बोर्ड लगाकर या तीव्र मोड़ समाप्त कर सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने का काम करें।
सांसद धर्मबीर सिंह ने सडक़ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश सरकार की योजना के अनुरूप शहर के सभी संपर्क मागों पर मॉडल रोड बनाने का कार्य करें। मॉडल रोड पर लाईटें, पानी निकासी का प्रावधान व पौधारोपण होना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति यदि भिवानी शहर में प्रवेश करे तो भिवानी की शोभा देखते ही बने।
सांसद श्री सिंह ने वन विभाग को सडक़ों के किनारे खड़े पेड़ों की सडक़ पर आ रही टहनियों को काटने के निर्देश दिए। उन्होंने सडक़ों के किनारे खड़े सूखे पेड़ हटवाने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान डीटीओ अंग्रेज सिंह ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में उपायुक्त नरेश नरवाल, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, भिवानी एसडीएम संदीप अग्रवाल, तोशाम के एसडीएम मनीष फौगाट, एसडीएम लोहारू जगदीश चंद्र, एसडीएम सिवानी सुरेश दलाल, नगराधीश हरबीर सिंह, जन स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता प्रदीप यादव, बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता रणबीर सिंह, पीडब्लूडी से कार्यकारी अभियंता राहुल चहल, डीएसपी विरेन्द्र सिंह, सिविल सर्जन डा. रघुवीर शांडिल्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.