सबका साथ-सबका विकास के नारे को लेकर भाजपा कर रही जनता को गुमराह : राजकुमार सैनी
पलवल । लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने हरियाणा विधानसभा मिशन 2019 को लेकर सोमवार को पलवल में जन जागरण रथ यात्रा निकाली। पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने सोमवार को जन जागरण रथ यात्रा के दौरान रथ पर सवार होकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सबका-साथ सबका विकास को लेकर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का काम रही है। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी किसी भी राजनैतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी बल्कि जनता के दम पर प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडे़गी।