सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास की नीति पर हलके में करवाए जा रहे हैं विकास कार्य :- चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन
चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने गांव डीग, सिरसल व सांच में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
कैथल। हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन गांव डीग, सिरसल व सांच में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर ग्रामीणों ने चेयरमैन का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश व प्रदेश में विकास कार्य करवाकर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास की नीति पर हलके में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सामुहिक कार्यों को प्राथमिकता से किया जा रहा है और विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
चेयरमैन रणधीर सिंह गोलन ने गांव डीग में ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया और कहा कि यह सभी मांगे जल्द पूरी होंगी। उन्होंने गांव में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपए मंजूर किए और कामों को जल्द से जल्द शुरू करवाने का आश्वाशन दिया और गांव वासियों को विश्वास दिलाया की गांव में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके
इसके उपरांत चेयरमैन गांव सिरसल के हनुमान मंदिर में पहुंचे जहां पर ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने गांव में होने वाले कार्य जैसे विभिन्न चौपालों के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए मंजूर किए और सरकारी स्कूल में एक बड़ा हॉल और कमरों के लिए 1 करोड़ 86 लाख रूपए मंजूर किए और कामों को जल्द से जल्द शुरू करवाने का आश्वाशन दिया। चेयरमैन रणधीर गोलन इसके बाद गांव सांच में पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न कार्य जैसे चौपालों और खेत के रास्ते के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपए मंजूर किए और कामों को जल्द से जल्द शुरू करवाने का आश्वासन दिया और गांव वासियों को विश्वास दिलाया की गांव में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर गांव डीग में राजिंदर, हुकमा, वीरू फौजी, राजेश शर्मा, फग्गू, शेखर, जोगिंद्र, गांव सिरसल में बाबू राम, फौजी, बलबीर, मान सिंह, बलबीर नंबरदार, धर्म सिंह तथा गांव सांच में महिपाल, शशि मैहला, सुरेश, मुकेश, जगतार, बनारसी चमार, रमेश , पवन पांडे, निजी सचिव संजीव गामड़ी आदि मौजूद रहे।