सभी विभाग एक सप्ताह के अंदर लघु एवं दीर्घकालीक विजन डॉक्यूमेंट बनाकर इसको अमलीजामा पहनाने की पूरी रूपरेखा तैयार करे: उपायुक्त

भिवानी। उपायुक्त नरेश नरवाल ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के अंदर अपने विभाग से संबंधित सरकारी योजनाओं व नीतियों को लेकर जिला से संबंधित लघु एवं दीर्घकालिक विजऩ डॉक्यूमेंट बनाकर इसको अमलीज़ामा पहनाने की पूरी रूपरेखा तैयार करेंं। इसके साथ-साथ अधिकारी अपना मुख्यालय मैन्टेन करें। जिन अधिकारियों के पास एक से अधिक जिलों का चार्ज है, वे भिवानी जिला में अपने आफिस आने का दिन निश्चित करें ताकि आम जनता को उनके विभागों से संबंधित काम करवाने में कोई परेशानी ना आए।
उपायुक्त श्री नरेश नरवाल आज लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में जिला में अपना कार्यभार संभालने उपरांत सभी विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित पहली संवाद बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सरकारी कार्य को पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ करें तथा विकासात्मक कार्यों की गुणवता को बनाए रखें। सरकार द्वारा सभी जिलों में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त उपायुक्त की तीन सदस्यों की डिस्ट्रीक विजिलैंस कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी कभी भी किसी भी ऑफिस में जाकर वहां के कार्यों व प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जांच कर सकती है। इसलिए सभी अधिकारी अपने कार्यालयों को दुरूस्त रखें।
उन्होंने कहा कि उनकी प्रशासनिक प्राथमिकताओं में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेल है। ये तीनों क्षेत्र किसी भी समाज के निर्माण की सबसे अहम कड़ी होते हंै। यदि लोग शिक्षित होंगे तो वे अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग होने की चेष्टïा करेंगें, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं खेल अपने आप जुड़ जाते हैं। उन्होंने जिला खेल अधिकारी जेजी बैनर्जी को निर्देश दिए कि वे स्टेडियम मेें स्वीमिंग पूल को चालू करवाएं, जिससे तैराकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को सुविधा हो सकें। उन्होंने कहा कि जिला के सभी खेल परिसरों व व्यायामशालाओं की व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए ताकि हमारे खिलाडिय़ों को अभ्यास के दौरान कोई असुविधा ना हो।
श्री नरवाल ने जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, हुडा व स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के कई ग्रामीण व शहरी इलाकें जलभराव की स्थिति से जूझरहे हैं। बरसात के मौसम में किसी भी स्थान पर वर्षा का पानी अधिक समय तक एकत्रित ना हो व सेम ग्रस्त इलाकों को सेम की समस्या से निजात दिलाई जा सकें, इसके लिए एकीकृत परियोजना बनाई जाए।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में सर्विलंैस के लिए जो सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने है, उनका कंट्रोल रूम लघु सचिवालय परिसर में ही बनाया जाए। अब तक 10 स्थान चिन्हित किए गए है, जहां पर ये सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने हैं। तीन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा चुके हैं। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शहर के सभी एंट्री प्वाइंट पर पौधारोपण करवाया जाए। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिला में लंपी बीमारी से मरने वाले सभी पशुओं जिनका बीमा हो चुका हो, के मालिकों को बीमा राशि दिलवाने में मदद की जाए। उन्होंने हैफेड व मार्केट कमेटी के अधिकारियों से अक्टूबर माह से बाजरा की फसल की खरीद बारे तैयारियों की भी जानकारी ली।
महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी दर्शना मालवाल ने उपायुक्त को सितंबर माह के दौरान चल रहे पोषण माह की गतिविधियों की जानकारी दी, जिस पर उपायुक्त ने उन्हें महिलाओं एवं किशोरियों को इस बाबत जागरूक करने बारे निर्देश दिए। उन्होंने लोहारू, बवानीखेड़ा व सिवानी नगर पालिकाओं के अधिकारियों से लिगेसीवेस्ट खत्म करने व घर-घर से कूड़ा उठाने तथा इसका सही निपटान करने बारे भी निर्देश दिए। उपायुक्त श्री नरवाल ने सभी विभाध्यक्षों से सीएम विंडो, मुख्यमंत्री घोषणाओं तथा सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत सभी सेवाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने उपायुक्त का धन्यवाद प्रकट करते हुए विश्वास दिलवाया कि सभी विभाग उनके निर्देशों की शत प्रतिशत पालना करेंगे। उनके मार्ग दर्शन में भिवानी प्रदेश में अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.