सभी संपर्क केंद्र के कर्मचारी करेंगे 07 जून को सामूहिक अवकाश

चंडीगढ़। 07 जून को शहर के सभी संपर्क केंद्र रहेंगे बंद । यह फ़ैसला संपर्क केंद्र की कर्मचारी यूनियन ने संघ की बैठक के दौरान लिया था । यूनियन के अध्यक्ष मनोज भोरिया ने चंडीगढ़ प्रशासन उनकी लम्बे समय से लंबित माँगो पर गौर नहीं कर रहा है । उन्होंने बताया की हमारी माँगे जैसे की 01.04.2022 से 06.02.2023 तक डीसी दर की बकाया राशि का भुगतान , 01.04.2023 से डीसी दर में वृद्धि स्वतः लागू करने, इसके अलावा रविवार को जो कुछ केंद्रों को खोला जा रहा है उन्हें बंद रखने हेतु , छुट्टी को आगे बढ़ाने और चिकित्सा अवकाश देने, ग्राम संपर्क का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे के बजाए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तय करने, साथ ही उनकी पूर्व सहकर्मी रीता सचदेवा सीसीई को फिर से ज्वाइन करवाने , जिन्हें बिना किसी गलती के दुर्भावनापूर्ण इरादे से डयूटी पर लेने से मना कर दिया गया था , जिन्हें कई बार प्रशासन के सामने रखा जा चुका है , पर आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे पहले भी यूनियन ने 09.05.2023 को विरोध रैली और प्रदर्शन किया था, उन्होंने कहा की संपर्क केंद्र के सभी करमचारी 07.06.2023 (पूरे दिन) सामूहिक अवकाश पर रहेंगे , तथा इस दिन एक विशाल रैली और धरना आयोजित किया जाएगा और गवर्नर हाउस की ओर जुलूस निकाला जाएगा । सामूहिक अवकाश और जुलूस सहित आंदोलन के कारण जनता को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए चंडीगढ़ प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.