सभ्य समाज के लिए अंबेड़कर के सिद्धांत अपनाने अति जरूरी : रंधावा

डेराबस्सी । हलका डेरा बस्सी के गांव दफ्फरपुर की गुरु नानक कॉलोनी के निवासियों द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इसमें विशेष तौर पर पहुंचे हलका डेराबस्सी अध्यक्ष कुलजीत सिंह रंधावा ने शिरकत की। उन्होंने ज्योति प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर डॉ भीम राव अंबेडकर साहिब के संघर्षपूर्ण जीवन पर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक सभ्य सामाजिक जीवन जीने के लिए दुनिया के सबसे बड़े संविधान निर्माता बाबा साहब के सिद्धांतों का पालन करना अति जरूरी है। युवाओं ने डॉ अंबेड़कर जयंती पर उनका बर्थ-डे केक काटकर जशन भी मनाया। इस अवसर पर मुकेश कमल, पंकज कौंडल, राज कुमार, मंगत राम, भजन सिंह संधू, युवराज शर्मा, बलराम, संदीप शर्मा, अनिल गगत, जगदीश, सुमित पासी, इकरामुल हक, चंदन पटेल, प्रदीप पुहल, कोमल बाली, नथी सिंह रावत, शिवचरण भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.