सम्मान एक प्रयास समिति ने लगाया 9वाँ रक्तदान एवं नेत्र जाँच शिविर
भिवानी। सम्मान एक प्रयास समिति (पंजीकृत) के संस्थापक अध्यक्ष डा. राजेश कुमार की अध्यक्षता में पी.एच.सी. खरक कलां के प्रांगण में नेत्र जाँच कर फ्री दवाइयों का वितरण एवं 9वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. रघुवीर शांडिल्य सिविल सर्जन भिवानी ने रिब्बन काटकर किया व रक्तवीरों को बैज लगाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है, सभी युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि जरूरत मंदों की समय पर सहायता हो सके।
विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन कुमार शर्मा सयुंक्त सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने अपने सम्बोधन में कहा आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि आदमी का रक्त चार लोगों के काम आ सकता है, मशीनों के द्वारा रक्त को नहीं बनाया जा सकता, मनुष्य को रक्त की जरूरत पर मनुष्य के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है, उन्होंने युवाओं को रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
सम्मान एक प्रयास समिति के संस्थापक अध्यक्ष डा. राजेश कुमार ने बताया कि समिति इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करती रहती है ताकि समाज में जागरूकता लाई जा सके, उन्होंने इस आयोजन को प्रायोजित करने के लिए कैनरा बैंक के श्री मानेंदर कुमार मंडल प्रबंधक एम.एस.एम.ई. सुलभ रोहतक, श्री बसंत कुमार दास मंडल प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय रोहतक व अनिल मधुर प्रबंधक खरक कलां का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कैनरा बैंक के पदाधिकारियों नें रक्तदान किया एवं बैंक की सुविधाओं के बारे में विस्तार से शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी।
शिविर में रकदान के लिए युवाओं नें बढ़ चढ़ कर भाग लिया, इसके साथ ही आयोजन के विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन कुमार शर्मा, समिति के संस्थापक अध्यक्ष डा. राजेश कुमार, उपाध्यक्ष डा. नवनीत ढांड़ा व कैनरा बैंक के अधिकारियों, श्री मनिंदर सिंह, श्री अनिल मधुर, श्री अजय कादयान, श्री अमूल पाखरे, डॉ. बलजीत सिंह व श्री राहुल शर्मा आदि नें रक्तदान किया।
शिविर में ब्लड बैंक पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक से डॉ. मोहित व पैरा मडिकल स्टॉफ नें अपनी सेवाएं देकर शिविर को सफल बनाया, जिसके लिए समिति नें मेडिकल टीम का धन्यवाद कर स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
शिविर में आई.क्यू. अस्पताल भिवानी की टीम डा. प्रखर, लक्की व शिवम नें शिविर में उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों की नेत्र जाँच कर निःशुल्क दवाईयां वितरित की।
शिविर को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों उपप्रधान डॉ. नवनीत ढांड़ा, महासचिव प्रदीप कुमार, सयुंक्त सचिव अनिल परमार कोषाध्यक्ष प्रोफेसर अजीत कुमार ने अपना योगदान दिया।
शिविर में उपस्थित प्रोफेसर रणधीर सुहाग, डा. त्रिलोक चंद, डॉ. राजेंद्र सिंह व गाँव के गणमान्य व्यक्ति मोजिद रहें।