सम्मान एक प्रयास समिति नें लगाया 10वाँ रक्तदान एवं दंत जाँच चिकित्सा शिविर सम्मान एक प्रयास समिति नें लगाया 10वाँ रक्तदान एवं दंत जाँच चिकित्सा शिविर
भिवानी। सम्मान एक प्रयास समिति (पंजीकृत) के संस्थापक अध्यक्ष डा. राजेश कुमार की अध्यक्षता में राजीव गाँधी राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी में महिला रक्तदान एवं दंत जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि समिति इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर करती रहती है, यह शिविर महिलाओं के लिए विशेष तौर पर लगाया गया ताकि महिलाएं भी इस तरह के शिविरों में बिना किसी भय के बढ़-चढ़ कर भाग लें। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. डा. राजकुमार मित्तल, कुलपति चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी ने रिब्बन काटकर किया और रक्तवीरों को बैज लगाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है, सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए, हम विश्व को अपना परिवार मानते हैं, रक्त जीवन देने का काम करता है, समाज को सुदृढ़ बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम संस्थाओं को आगे आकर करने चाहिए, मनुष्य एक जागरूक प्राणी है, उसमें सोचने की शक्ति, इसलिए वह इस तरह के आयोजन करने में सक्षम है।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल भिवानी ने शिविर में रक्तवीरों को रक्तदाता प्रमाण-पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि जिंदगी एक संघर्ष है और ये संघर्ष ज़ब तक चलता रहेगा ज़ब तक हम जीवित हैं, जो संघर्ष के सामने खड़ा है वो लड़ेगा और जीत उसी की होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य दलबीर सिंह ने बताया कि इस तरह के अयोजन समय-समय पर करते रहने चाहिए, जिससे छात्राओं को किसी प्रकार का भय न हो। डा. शकुंतला बैनीवाल, उपनिदेशक खेल एम.डी.यू. रोहतक ने कहा कि महिलाओं के लिए रक्तदान शिविर या अन्य जाँच शिविर का आयोजन करना बहुत ही लाभदायक है, लड़कियों और महिलाओं को अपनी खुराक का विशेष ध्यान रखना चाहिए व शरीर को स्वस्थ रखते हुए रक्तदान करना चाहिए। डा. सुनीता वार्डन मेघना हॉस्टल एम.डी.यू. रोहतक ने बताया कि रक्तदान महादान है, इससे रक्तदाता एक जान ही नहीं बचाता बल्कि रक्तदाता को पुरे परिवार से दुआये भी मिलती हैं। शिविर को डा. अनिता बिबयान एवं डॉ. श्वेता द्वारा सयुंक्त रूप से प्रायोजित किया गया। डा.श्वेता ने कहा कि छात्राओं एवं महिलाओं को इस तरह के आयोजन में जरूर भाग लेकर रक्तदान करना चाहिए, इससे कोई दुष्प्रभाव शरीर पर नहीं होता है और समाज में ये सोच है कि रक्तदान करने से महिलाओं में रक्त की कमी हो जाती है ऐसा कुछ नहीं होता। श्रीमति विजेता नरवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। शिविर में महाविद्यालय के सदस्यों ने भी रक्तदान किया जिनमें सहायक प्रोफेसर मुकेश जनागल, दीपक सोनी, अमित ढुल, अजीत कुमार, मोनू, मोहित, जितेंदर, अशोक आदि ने रक्तदान किया। समिति के महासचिव प्रदीप कुमार ने सभी उपस्थिति सदस्यों का धन्यवाद किया और प्रयोजकों का विशेष आभार व्यक्त किया।
शिविर में समिति के संस्थापक अध्यक्ष डा. राजेश कुमार, उपाध्यक्ष डा. नवनीत , महासचिव प्रदीप कुमार, सयुंक्त सचिव अनिल परमार कोषाध्यक्ष सहायक प्रो. अजीत कुमार, ब्लड बैंक सामान्य अस्पताल भिवानी की टीम, दंत जाँच के लिए मुस्कान डेंटल क्लीनिक भिवानी, एन.एस.एस., एन. सी.सी. व यूथ रेड क्रॉस की स्वंय सेविकाएं उपस्थित रही।