सरकारी जमीन पर बने पूजा स्थल हटाने की मांग, बजरंग दल का प्रदर्शन
जींद । बजरंग दल ने सरकारी जमीन पर बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाने की मांग की है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को इस मुद्दे पर प्रदर्शन करते हुए जींद-गोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक अजय और नेता हरीश रामकली ने किया। इसके बाद डीसी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार मनोज अहलावत को सौंपा। बजरंग दल के जिला संयोजक अजय और नेता हरीश रामकली का कहना है कि सड़कों, रेलवे लाइनों के आसपास और सरकारी जमीन पर जिलेभर में 100 से ज्यादा मजार बनाई गई हैं। इनका निर्माण अवैध तरीके से किया गया है। इन्हें तत्काल हटाया जाए। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बजरंग दल के नेताओं को समझाकर आवागमन खुलवाया।