सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाना तथा उनके स्वास्थ्य की जांच करना महत्वपूर्ण है- घनश्याम सर्राफ

भिवानी। स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारंभ किया।
इस मौके पर विघायक श्री सर्राफ ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा उन जरूरतमंद लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की योजना का शुभांरभ किया था जिससे प्रदेशभर में वे सभी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठायेगें जिनकी आय प्रतिवर्ष एक लाख 80 हजार रूपये तक है। उसी को देखते हुए माननीय राष्ट्रीपति महोदया तथा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारंभ किया गया है। इन सभी अंत्योदय परिवार के सदस्यों की सघन स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। विधायक ने आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के लिए इस महत्वपूर्ण पहल पर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार जताया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के लिए इस तरह की सुविधा देना बहुत जरूरी है तथा स्वास्थ्य के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना भी जरूरी है।
सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि स्वास्थ्य सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। अभी ईलाज भिवानी के सामान्य हस्पताल में किया जा रहा है उसके बाद इस योजना के अन्तर्गत अन्य सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी लोगों की नि:शुल्क जांच शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत जिला भिवानी में पांच लाख 21 हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होने बताया कि अंत्योदय परिवारो का हर दो साल में चैकअप किया जाएगा तथा डाटा ऑनलाईन किया जायेगा। हर व्यक्ति का डाटा फैमिली आईडी से कैनेक्ट किया जाएगा ताकि कहीं पर भी ईलाज में कोई दिक्कत ना आए। फैमिली आईडी में व्यक्ति का नाम खोलते ही पूरी बीमारी की हिस्ट्री आ जाएगी। भिवानी में स्वास्थ्य विभाग की और से अंत्योदय परिवारों के स्वास्थ्य की जांच के लिए सर्वेक्षण होगा। इसमें परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इस योजना को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना (एमएमएसएसवाई) नाम दिया गया है। इस योजना के तहत एक लाख 80 हजार रूपये से कम आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है। सिविल सर्जन ने अंत्योदय परिवारों के सभी लोगों से भी यही अपील है कि वह स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.