सरकार से किसान नाराज, प्रदर्शन

करनाल । भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के बैनर तले किसानों ने शनिवार को सेक्टर 12 से लघु सचिवालय तक जुलूस निकाला। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया। डीसी के न मिलने पर एडीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा, मुख्यमंत्री वोटों की भीख मांगने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकालने के बजाय मजदूरों की सभी मांगें मान लें। इससे इस यात्रा की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनकी झोली में 90 सीटें आ जाएंगी। उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा को प्रदेश की आम जनता के लिए छलावा बताया। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में मांगे न मानने पर जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष यशपाल राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम चंद शाहपुर, प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, संरक्षक मेहताब सिंह कादियान, प्रदेश उप प्रधान सुरेंद्र घुम्मन, जिला महामंत्री सतपाल बड़थल, करनाल ब्लाक प्रधान अंग्रेज सिह, फतेह सिह झिंडा,असंध के ब्लाक प्रधान जोगिंदर सिंह झिंडा, नेकी राम गढ़ी बीरवल, निसिंग ब्लाक प्रधान राज सिंह राणा, घरौंडा ब्लाक प्रधान विनोद राणा आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.