सांच में 455 लोगों की आंखों की जांच

भाविप ने सांच की संस्था के सहयोग से लगाया शिविर
कैथल। भारत विकास परिषद फतेहपुर पूंडरी इकाई व भारत विकास परिषद फतेहपुर पूंडरी इकाई व श्रीराम युवा क्लब सांच की ओर से 28 अगस्त को गांव सांच की ब्राह्मïण चौपाल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित की ओर से गांव सांच की ब्राह्मïण चौपाल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 455 लोगों की आंखों की जांच की गई। शिविर के दौरान डा.विकास गुप्ता द्वारा लोगों की जांच की गई और जिन आंखों में समस्या पाई गई उन्हें दवा और चश्मा निशुल्क उपलब्ध करवाया गया। परिषद के अध्यक्ष हर्ष सेठी ने कहा कि आंखें है तो जहान है और इसी को ध्यान में रखते हुए भाविप द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि भाविप समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती है और आगे भी इसी तरह से समाज की भलाई के लिए काम करती रहेगी। परिषद के संरक्षक सुधीर वालिया ने श्रीराम युवा क्लब सांच के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए भविष्य में इसी तरह के सहयोग की उम्मीद जताई। इस मौके पर सचिव प्रवीण कुमार, डा.राजेश कुकरेजा, सुभाष शर्मा व दीपक नंद्राजोग सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.