सांसद डीपी वत्स ने सुशासन दिवस पर बहुउद्देशीय पानी के टैंकर किए वितरित
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व महामना भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय को किया याद
भिवानी। राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (डा.) डी.पी. वत्स (सेवानिवृत) ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में जिला की पंाच ग्राम पंचायतों और शहर के वार्ड 24 के लिए बहुउद्देशीय पानी के टैंकर सौंपे।
सांसद वत्स ने देश के पूर्व प्रधान मंत्री भारतर रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अपने श्रद्घासुमन अर्पित कर हुए कहा कि जल सेवा के टैंकर उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। ये टैंंकर मल्टी पर्पज हैं। इन टैंकरों का उपयोग, पेयजल सेवा आपूर्ति, पेड़-पौधों व पार्को में सिंचाई के पानी आपूर्ति आदि के लिए किया जा सकता है।
सांसद वत्स ने बताया कि पहले ग्राम पंचायतों की मांग पर उन्होंने पहले भी अपनी सांसद निधि से टैंकर उपलब्ध कराए हैं। सुशासन दिवस पर आज स्थानीय पंचायत भवन में जिला की पांच पंचायतें नामत: खरक कलाँ, पुर, रोहनात, लुहारी जाटू, व तिगड़ाना और नगर परिषद भिवानी के वार्ड नं. 24 के लिए बहुउद्देशीय पानी के टैंकर वितरित किए गए।
सांसद वत्स ने कहा कि कोरोना से सचेत रहने की जरूरत है। विश्व के कई देशों में कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है। हमारी सरकार व स्वास्थ्य विभाग इस बात को लेकर पूरी तरह से सजग व सर्तक है। देश में 220 करोड़ वैक्सिनेट का कार्य हो चुका है। महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ-साथ हर व्यक्ति को सजग रहना होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, हर्ष वर्धन मान जिला महामंत्री, जिला पार्षद मुकेश मुंढ़ाल, नगर पार्षद गोविंद राम,ऋषि शर्मा, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य जन व प्रशासन की ओर से जिप सीईओ मनोज दलाल मौजूद रहे।