सांसद तिवारी ने ईडब्ल्यूएस कालोनी, मलोये के निवासियों को सौंपा 5 लाख रुपये की ग्रांट का चैक

पार्क में लगेगा ओपन एयर जिम,
खुद को तन्दरुस्त रखने में लोगों की करेगा मदद
चंडीगढ़। श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने गांव मलोये की ईडब्ल्यूएस कालोनी की पार्क में लगने वाले ओपन एयर जिम के लिए 5 लाख रुपये की ग्रांट का चैक स्थानीय निवासियों को सौंपा।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित गांव मलोये की इस ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान इलाका निवासियों की मांग पर, उन्होंने ग्रांट देने का वायदा किया था, जो आज पूरा हो गया है। यहां पार्क में लगने वाला ओपन एयर जिम हर आयु वर्ग के लोगों की खुद को तन्दरुस्त रखने में मदद करेगा और लोग पार्क में सैर करने के साथ-साथ ओपन एयर जिम के जरिए कसरत कर सकेंगे। उन्होंने खासतौर पर युवाओं को खेलों में भाग लेते हुए, नशे से दूर रहकर समाज व देश की सेवा करने का आह्वान किया, क्योंकि एक स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज की रचना कर सकता है। इस दौरान क्षेत्र के प्रमुख नेता रविंदर त्यागी ने सांसद तिवारी का धन्यवाद करते हुए, कहा कि इलाके में बहुत सारे नेता आए व कई वायदे किए, लेकिन कोई पूरा नहीं हुआ। सांसद तिवारी ने वायदे मुताबिक इलाके के लोगों की मांग को पूरा किया है। इस दौरान अन्य के अलावा, रविंदर त्यागी, डॉ देव कुमार, राजिंदर मौर्य, यूसुफ खान, धर्मनाथ रॉय, अखलिन्दर सिंह, दविंदर सिंह, कन्हैया सिंह, विजय सिंह, इमरान मंसूरी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.