सांसद भोला सिंह ने सेवा सुशासन व गरीब कल्याण अभियान की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
चंडीगढ़। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा देशभर में मनाए जाने वाले सेवा सुशासन व गरीब कल्याण अभियान की चंडीगढ़ में तैयारियों को लेकर इस अभियान के क्षेत्रीय प्रभारी व बुलंदशहर से सांसद व एससी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. भोला सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम मे इस अभियान की व्यवस्था मे लगने वाले कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की व कार्यक्रम की रूपरेखा की समीक्षा की। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि बैठक में सांसद भोला सिंह के अलावा महामंत्री चंद्रशेखर, कार्यक्रम संयोजक समिति सदस्य डॉ. हुकमचंद, डॉ. धीरेंद्र तायल, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन, व्यवस्था संयोजक धर्मेद्र सिंह सैनी, प्रिंस बंदुला, रूबी गुप्ता, राजेंद्र बग्गा, भरत कुमार, गणेश झा, राजकिशोर, डॉ ओपी सिंह, इंदरजीत सिंह कँवर आदि कार्यकर्ता बैठक मे मोजुद रहे। बैठक मे सांसद भोला सिंह ने बताया कि पार्टी ने मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा व कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचेंगे तथा उनसे फीडबैक लेंगे। बैठक में चंडीगढ़ में होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में जिला व मोर्चा स्तर पर बैठक करने के निर्देश दिए गए तथा प्रधानमंत्री की 31 मई को शिमला में होने वाली रैली के भाषण का सीधा प्रसारण सभी जिलों में किसानों को सुनवाये जाने के कार्यक्रम आयोजित करने का तय किया गया। इसके अलावा विभागों के प्रतिनिधियों तथा व्यवस्थाओं में लगे कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए ।