सात वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के हित में किया काम: मुख्यमंत्री
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि पिछले सात वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’, ‘सबका विश्वास व सबका प्रयास’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के हित में काम किया है। अध्यापक हो, कर्मचारी हो या कोई अन्य वर्ग हो हम सब सरकार हैं सरकार का हिस्सा हैं, समाज की अपेक्षाओं को प्रशासनिक स्तर पर पूरा करना किसी भी सरकार की जिम्मेदारी होती है, जबकि संगठन के नाते कर्मचारी संघ सरकार तक अपनी बात पहुंचाते है।मुख्यमंत्री आज यहां पिछले सात वर्षों के दौरान सरकार द्वारा कर्मचारियों व अध्यापकों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों पर उनका धन्यवाद व्यक्त करने आए इन प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन अध्यापक स्थानांतरण नीति को वे सरकार की पारदर्शी कार्यशैली का एक बड़ा निर्णय मानते है क्योंकि इस नीति को लागू करना उनकी शुरू से ही मंशा रही थी। एक समय ऐसा था अध्यापकों का तबादला 20 मील की दूरी पर किया था तो उस समय मैं नौवीं कक्षा का छात्र था और हमारे स्कूल के लगभग सभी अध्यापकों को तबादला हो गया था। वर्ष 2014 में मुझे मौका मिला तो ऑनलाइन अध्यापक स्थानांतरण नीति को लागू किया और अध्यापकों के साथ न्याय किया । भले ही किसी को इससे परेशानी हुई होगी परन्तु 94 प्रतिशत से अधिक इससे संतुष्ट हैं क्योंकि इस नीति से वे स्वयं ही अपने स्टेशन का विकल्प देते हैं।