साफ मन व स्वास्थ्य शरीर के अंदर उत्तम आत्मा का वास होता है :- संजीव खन्ना
डेराबस्सी । डेराबस्सी स्थित श्री राम मंदिर में आज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में 1 सप्ताह का योग शिविर का शुभारंभ हुआ जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन करके भारतीय जनता पार्टी विधानसभा डेराबस्सी के प्रत्याशी संजीव खन्ना ने किया इस अवसर पर उनके साथ भाजपा पंजाब प्रदेश ओबीसी मोर्चा के सचिव रविंद्र वैष्णव, मंडल महासचिव पवन भटनागर, मंडल उपाध्यक्ष मोना सैनी, मंडल युवा अध्यक्ष अमन राणा , अविनाश सिंह, अवनीश गोयल इत्यादि उपस्थित थे ! योग शिविर में श्रीमान नवीन जी जो पतंजलि योगपीठ के क्षेत्रीय प्रमुख हैं उन्होंने आए हुए भाई बहनों को योग करवा कर एक सप्ताह के लिए निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया व बताया के शिविर के बाद पतंजलि योगपीठ के द्वारा लगातार योग क्लास लगाई जाया करेंगे ! संजीव खन्ना ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा के समाज के अच्छे नागरिक बनने के लिए ना केवल हमें, आत्मिक स्तर पर बलवान होना होगा, उसके साथ-साथ शारीरिक रूप से भी हम स्वस्थ रहेंगे तो निश्चित रूप से देश के अच्छे नागरिक कहलाने के लायक होंगे खन्ना ने कहा के शिविर के लिए जिस तरह का भी सहयोग पतंजलि योगपीठ के द्वारा मांगा जाएगा वह स्वीकार करेंगे ! पतंजलि योगपीठ की ओर से श्री राजेश शर्मा, अविनाश सिंह इत्यादि योग शिक्षक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।