सामाजिक कार्यों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सुरिंदर वर्मा सम्मानित

चंडीगढ़ । सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमेन सुरिंदर वर्मा को स्वर सप्तक सोसायटी, चंडीगढ़ व कोलकत्ता द्वारा उनके द्वारा सामाजिक कार्यों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सोसायटी की अध्यक्ष डॉ संगीता लाहा चौधरी ने एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ संगीता चौधरी ने सुरिदर वर्मा द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो के बारें में उपस्थित लोगों को अवगत करवाया और प्रशंसा की। इस अवसर सुरिंदर वर्मा ने सोसायटी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वे एक लम्बे समय से अपनी संस्थाओं के माध्यम से सामाजिक कार्यो में संलिप्त रहे हैं तथा उन्हें जनकल्याणकारी कार्य करके मानसिक संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि लोगों को नि:स्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.