साल 2024 में लगातार नशा तस्करों पर कहर बरपा रही हरियाणा पुलिस

चडीगढ़- हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन व हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से आदतन 9 नशा तस्करों की सूची तैयार कर राज्य सरकार को भेजी है ताकि इनको अगले 1 साल के लिए नज़रबंद कर नशें पर लगाम कसी जा सकें। आज इसको लेकर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन, पंचकूला में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्वयं ओ पी सिंह, प्रमुख/पुलिस महानिदेशक, एचएसएनसीबी द्वारा की गई। इस मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र कुमार, जिला न्यायवादी महिपाल सिंह एवं हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त हमीद अख्तर, पुलिस उपमहानिरीक्षक (क्राईम), पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार एवं संबंधित जिला से पुलिस अधिकारी जिसमें फरीदाबाद, डबवाली, नूंह, पानीपत व कैथल से करनाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।आपको बता दें कि वर्ष 2024 की शुरुआत से ही लगातार नशें पर लगाम लगाना और समाज को नशामुक्त करने की पहल हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कर दी गई थी। इनमें साल 2024 की शुरुआत में जिला यमुनानगर से 5, पुलिस जिला डबवाली से 6, जिला फतेहाबाद से 4, जिला करनाल से 1, जिला सिरसा से 4, जिला अंबाला से 1, जिला पानीपत से 1 को पहले ही अंदर दिया गया। इसके अलावा इसी कड़ी में आज 9 केस जल्द ही राज्य सरकार के पास भेजें जाएंगे और इन सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल की सलाखों के पीछे किया जाएगा। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रवक्ता स.उ.नि. दिनेश कुमार ने बतलाया कि इससे पहले हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पीआईटी एनडीपीएस के तहत अभ्यस्त 63 नशा तस्करों के खिलाफ हिरासत आदेश जारी करवा जेल की सलाखों के पीछे धकेलने का कार्य कर चुका है। हरियाणा राज्य नशामुक्त व भयमुक्त हो इसके लिए हरियाणा पुलिस दृढ़संकल्पित है। इसके अतिरिक्त आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.