सिखों का अपमान किया है : संजय
पानीपत । करनाल लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी संजय भाटिया ने कहा कि 1984 में कांग्रेस शासन में सिख विरोधी दंगों में सिखों के नरसंहार किया गया था, वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु सत्यनारयण पित्रोदा उर्फ सैम पित्रोदा सिखों के नरसंहार को यह कहते है जो हुआ तो हुआ, इससे पता चलता है कि सिखों के प्रति कांग्रेस की सोच कितनी घटिया है। उन्होंने कहा कि सिख बहादुर कौम है, सिखों ने भारत की सुरक्षा, एकता, अखंडता व धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिए है। सिखों के बलिदान की गाथा सुन कर ही इंसान के रौंगटे खडे हो जाते है। उन्होंने कहा कि सिख विरोध दंगों पर टिप्पणी की कीमत कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हार के रूप में चुकानी होगी। भाटिया शनिवार को पानीपत में भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की हार तय है, हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा जाएगा, अपनी हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार बताया जाएगा। यदि विपक्षी दलों की चुनाव में जीत होती है तो वे ईवीएम पर चुप्पी साध लेते है। उन्होंने चुटकी ली कि विपक्षी दलों ने अपनी हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराने के लिए प्रेस नोट भी तैयार करवा लिया होगा और इसे 23 मई की दोपहर को मीडिया को जारी कर देंगे। उन्होंने रोहतक व सोनीपत के लोकसभा चुनाव के सवाल पर कहा कि उन्हें करनाल लोकसभा चुनाव प्रचार के चलते अन्य क्षेत्रों में जाने की फुर्सत नहीं ली। जनता के रूझान से पता चलता है कि करनाल लोकसभा में जहां भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज कर इतिहास रचते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने की राह का आसान करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में राजनीतिक दलों की जीत व हार का अगले चुनाव में असर पडता है, जैसे नगर निगम चुनाव व जींद विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का लाभ लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलने जा रहा है, लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय की राह आसान करेगी।