सिखों की संस्था अकाल युथ के द्वारा गुरदास मान के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सौंपा शिकायत पत्र

चंडीगढ़ । पिछले दिनों गायक गुरदास मान के द्वारा एक देह धारी गुरू की तुलना सिखों के तीसरे गुरू साहिब के साथ तुलना कर सिख संगत की भावनाओं को भारी ठेस पहुंचाया। इस गंभीर विषय पर अकाल यूथ ने आज संज्ञान लेते हुए एसएसपी चंडीगढ़ को गायक गुरदास मान के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए मांग पत्र सौंपा। ताकि ऐसे लोगों के द्वारा आपसी सौहार्द खराब न हो सकें एवं भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो सके। इस मौके पर अकाल युथ के प्रधान भाई जसविंदर सिंह राजपुरा, भाई गुरमित सिंह, भाई दविंदर सिंह खरड़, एडवोकेट हरनेक सिंह  एडवोकेट रमनदीप सिंह, गुरशरण सिंह, सतिंदर सिंह, कुलवंत सिंह, बलजीत सिंह, परनदीप सिंह, बिट्टू सडाना पंचकूला सहित अन्य बड़ी संख्या में सिख युवक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.