सिचाई एवं जल संसाधन विभाग की अटल भू-जल के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

भिवानी। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंृखला में उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग भिवानी के कार्यकारी अभियंता राहुल शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों की स्थानीय रोहतक गेट स्थित एक रेस्तरंा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सैल्फ गवर्नमेंट, नई दिल्ली से डॉ. देवेंद्र सिंह धपोला ने अटल भूजल योजना पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सभी अधिकारियों ने अपने विचार रखे व अनुभव साझा किए। कार्यशाला में उन्होंने अटल भूजल योजना के अंतर्गत सभी संबंधित विभागों को उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला के अंत में कार्यकारी अभियंता राहुल शर्मा ने विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करें व सरकार की भूजल बचाने की मुहीम में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य से ही आने वाली पीढिय़ों के लिए जल आपूर्ति व एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं। इस दौरान कार्यकारी अभियंता मिकाङा मुनीष देशवाल, एसडीओ मिकाडा नरेन्द्र सिवाच, पीओ जिला परिषद हरपाल धनखङ़ व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.