*सिद्धू मूसेवाले की हत्या पर भाजपा चंडीगढ़ ने जताया अफसोस*

*बताया आम आदमी पार्टी की सरकार की नाकामी*
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ ने पंजाब के लोकप्रिय गायक व कलाकार सिद्धू मुसेवाला की कल पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके में सरेआम की गई हत्या पर अफसोस जाहिर किया है तथा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद व महामंत्री रामवीर भट्टी ने कहा है कि सिद्धू मुसेवाला एक लोकप्रिय गायक लोकप्रिय कलाकार थे ऐसे कलाकार की हत्या किया जाना बहुत ही अफसोस जनक है तथा पंजाब में कलाकारों की विरासत को भारी नुकसान है। इन भाजपा नेताओं ने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से ही हत्या व लुटपाट की घटनाएं जारी है, गैंग्स्टर हत्यारे व लुटेरे सरेआम दनदनाते हुए घूम रहे है तथा घटनाओं को अंजाम दे रहे है। शायद पंजाब में असमाजिक तत्वों का बोलबाला है या चुनाव में जिन लोगों का साथ आम आदमी पार्टी ने लिया था वे गर्मख्याली ताकते अब और पंजाब की अमन-चैन खत्म करने हेतु सर उठा रही है। अरुण सूद व रामवीर भट्टी का कहना है कि आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल रिमोट से पंजाब की सरकार चला रहे हैं लेकिन लॉ एंड आर्डर के मामले में चुप है क्यों कुछ नही बोलते। भाजपा नेताओं ने पंजाब लॉ एंड ऑर्डर की स्तिथी बहाल करने की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published.