सिरमौर में भारी बारिश के चलते दो दिनों में 30 करोड़ का हुआ नुकसान

पोंटा में नदी में फंसे लोगो के लिए एन  डी  आर  एफ  को बुलाया गया।
नाहन । सिरमौर जिला में पिछले दो दिनों में भारी बारिश हुई है तथा अधिकतर नदी नाले उफान पर हैं। जिला में अभी तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार 30  करोड़ का नुकसान हो चूका है। जिला में सड़कों को भरी क्षति हुई है व् लगभग पांच करोड़ का नुकसान आँका गया है। इसके इलावा 85 पेयजल योजनाओं को नुकसान पहुंचा है।
पोंटा शिलायी उच्च मार्ग भी मिनस  के पास खराब हुआ है। जिला प्रशाशन  ने दवा किया है कि सोमवार शाम तक अधिकतर सड़क मार्ग। पेयजल व् बिजली को सुचारु कर  दिया जायेगा। 
इसके अतिरिक्त पोंटा साहेब में नदी में फसे लोगो के सहायता के लिए एन  डी  आर  एफ  को बुलाया गया है और रेस्कूयू जारी है। 

उपायुक्त  सिरमौर डॉ आर  के प्रूथी  ने बताया कि जिला में 159  मी  मी  बारिश हुई है जोकि बहुत है ऐसे में जिला में सुरक्षा कार्य शुरू हैं। लोगो को भी चेतावनी दी जा रही है की वो अलर्ट को देखते हुए चौकस रहे व् किसी भी आपातकाल में उपायुक्त  कार्यालय में सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.