सिलिंडर फटने से दो मकान में लगी आग
शिमला। रामपुर उपमंडल के चकेती इलाके के थायली गांव में शुक्रवार देर शाम घरेलू गैस सिलिंडर अचानक फट गया, जिसे दो मकानों में आग लग गई। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बचाव अभियान के दौरान गांव का एक युवक घायल हो गया, जिसे खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आग लगने से घर का सारा सामान राख हो गया।इस हादसे में सुशील कुमार का तीन मंजिला और कपिल देव का दो मंजिला मकान पूरी तरह जल गया। अग्निकांड में 25 लाख के नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों का कहना है कि आग बुझाने के लिए दमकल वाहन काफी देर से पहुंचे।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार के मकान की रेसोई में रखे सिलेंडर में लीकेज के कारण धमाका हुआ और मकान में आग लग गई। परिवार के सदस्य उस समय घर के बाहर बरामदे में बैठे थे। थोड़ी देर में आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। आग फैलती देख आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वे आग पर काबू नहीं पा सके। प्रशासन की एक टीम अग्निकांड में हुए नुकसान का जायजा ले रही है। प्रभावित परिवारों को राहत के तौर पर 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। प्रभावितों ने पड़ोस में रिश्तेदार के यहां शरण ले रखी है। रापमुर के उप अधीक्षक अभिमन्यू वर्मा ने शनिवार को बताया कि मामला दर्ज कर आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हादसे में चोटिल एक युवक अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।