सीआईएसएफ ने मादक पदार्थ की तस्करी कर रही विदेशी महिला को पकड़ा
नई दिल्ली । दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने मादक पदार्थ की तस्करी कर रही एक विदेशी महिला को पकड़ा है। तलाशी के दौरान उसके बैग से 20.8 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ है। सीआईएसएफ ने आरोपित महिला को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हवाले कर दिया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो महिला से पूछताछ कर रही है।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब पौने बारह बजे एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर मौजूद सीआईएसएफ की सर्विलांस और इंटेलिजेंस टीम ने एक विदेशी महिला यात्री को चिन्हित कर उसके बैग की तलाशी ली। एक्स-रे मशीन पर जांच के दौरान उसमें कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। अधिकारियों ने बैग की तलाशी ली तो उसमें कई पॉलिथिन मिले, जिसमें दानेदार पाउडर भरा हुआ था। इसका वजन करीब 20.8 किलोग्राम था और कीमत 21 लाख रुपये आंकी गई है।
सीआईएसएफ के अनुसार आरोपित महिला की पहचान जिम्बाब्वे निवासी नास्तोर फराइ जिसो (34) के रूप में हुई है। वह अदीश अबाबा होते हुए नडोला जा रही थी। महिला को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आगे की कार्रवाई कर रहा है।