सीजेआई को कटघरे में खड़ा करने वाली महिला को फिलहाल राहत

लगा चुकी है यौन उत्पीड़न का आरोप, जमानत रद्द करने की याचिका पर सुनवाई टली

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला को फर्जीवाड़े के एक मामले में मिली जमानत के खिलाफ दायर दिल्ली पुलिस की याचिका पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज फिर सुनवाई टल गई। इस मामले पर अगली सुनवाई छह सितंबर को होगी।

सुनवाई के दौरान आज कोर्ट को बताया गया है महिला के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत करने वाले झज्जर निवासी नवीन कुमार के यहां कोर्ट के नोटिस की तामील नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट ने शिकायतकर्ता को नोटिस दोबारा तामील करने का निर्देश दिया। पिछले 23 मई को इस मामले की सुनवाई करने वाले जज उपलब्ध नहीं थे जिसकी वजह से सुनवाई टल गई थी।

उक्त महिला के खिलाफ हरियाणा के झज्जर के निवासी नवीन कुमार ने पिछले तीन मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि महिला ने सुप्रीम कोर्ट में नौकरी दिलवाने के लिए पचास हजार रुपये की रिश्वत ली थी। पुलिस ने कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा है कि उक्त महिला शिकायतकर्ता नवीन कुमार को धमका रही थी। इस मामले में कोर्ट ने उक्त महिला को पिछले 12 मार्च को जमानत दे दी थी। जमानत के इसी आदेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने याचिका दायर की है।

उल्लेखनीय है कि उक्त महिला ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पिछले 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के 22 जजों को हलफनामे के साथ पत्र लिखा था। इसकी खबर कुछ वेबसाइट्स ने भी छापी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.