सीजेएम कपिल राठी ने किया कारागार का औचक निरीक्षण
भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी ने बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर कैदियों के रहन-सहन, पीने के पानी की व्यवस्था, पुस्तकालय, खान-पान, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा उनकी समस्याएं सुनी और उनका निदान किया। औचक निरीक्षण के दौरान सीजेएम कपिल राठी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा हर महीने के पहले और तीसरे बुधवार को जेल के अंदर लोक अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है ताकि कैदियों को विभिन्न प्रकार के कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी मिल सके। इस लोक अदालत में केसों का मौके पर ही निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि कैदियों के लिए हर महीने की 25 तारीख को जेल के अंदर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मैडिकल चेकअप का आयोजन करवाया जाता है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जेल बंदियों को प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कोरोना महामारी के बचाव के लिए सोशल दूरी बनाए रखने और मास्क का प्रयोग ठीक ढंग से करने को कहा। उन्होंने जेल प्रशासन को महिला बंदियों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह दी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सेवा सिंह, उपधीक्षक नरेश बूरा व जेल बंदी मौजूद रहे।