सीबीआई ने नोयडा के पूर्व आयकर आयुक्त के विरूद्ध दर्ज किया केस

नयीदिल्ली   केंदीय जाँच ब्यूरो(सीबीआई ) ने  नोयडा के पूर्व आयकर आयुक्त संजय कुमार श्रीवास्तव और कुछ अन्य के विरूद्ध धोखाधड़ी करने और अनुचित लाभ लेने आदि के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।
सीबीआईसूत्रों के अनुसार अवकाश ग्रहण  कर चुके भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव  के नोयडा स्थित आवास और कई अन्य स्थानों पर छापामारी जारी है ।
उल्लेखनीय है कि संजय कुमार श्रीवास्तव उन भ्रष्ट अधिकारियों में शामिल है जिन्हें आपराधिक आरोपों में फंसने पर जबरन रिटायर कर दिया गया है । पूर्व में श्रीवास्तव एक टीवी एंकर के खिलाफ बोले थे जिसकी पत्नी आयकर विभाग में ही कार्यरत है ।
 नोयडा और दिल्ली के आसपास कई स्थानों पर कल रात से  छापामारी होने की अपुष्ट खबरे मिल रही थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.