सीवर सफाई के दौरान दम घुटने से चार कर्मियों की मौत
रोहतक । कच्चा बेरी रोड स्थित मीट मार्किट के नजदीक सीवर की सफाई के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के 4 कर्मियों की मौत हो गई। सीवर में मजदूरों की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने आनन-फानन में राहत कार्य शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक हमला मौके पर पहुंचा। सीवर से 2 कर्मियों के शव निकले जा चुके थे और दो शवों को निकालने का काम जारी थी। बुधवार सुबह मीट मार्केट के नजदीक सीवर सफाई के लिए चार कर्मचारी सीवर में उतरे थे। मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है।मृतकों की पहचान धर्मेंद्र शोरा कोठी रोहतक, अनिल आपरेटर कैथल, संजय आपरेटर निवासी बिहार व रणजीत निवासी रोहतक के रूप में हुई है। संजय व धर्मेंद्र के शवों को पीजीआई पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन पीजीआई पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मृतकों के परिजनों ने जनस्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही बतरने का आरोप लगाया। उपायुक्त आरएस वर्मा ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।