सुप्रीम कोर्ट का फिल्म ‘ऑर्टिकल 15’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर सुनवाई से इनकार
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म आर्टिकल 15 के प्रदर्शन पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि आप अपनी शिकायत उचित फोरम पर करें।
फिल्म आर्टिकल 15 को सेंसर बोर्ड की मंजूरी के खिलाफ ब्राह्मण समाज नाम के संगठन ने याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि फिल्म अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का दुरुपयोग करती है। इससे समाज में वैमनस्य फैल सकता है।
आयुष्मान खुराना इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इस फिल्म के खिलाफ कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की भी खबर मिली है।