सुषमा स्वराज के निधन पर हरियाणा में दो दिन का राजकीय शोक
चंडीगढ़ । पूर्व विदेशमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेत्री सुषमा स्वराज के निधन पर हरियाणा में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। बुधवार को जारी मुख्य सचिव कार्यालय के आदेशानुसार 7 अगस्त और 8 अगस्त को सभी सरकारी भवनों पर नियमित रूप से फहराया जाना वाला राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इन दो दिवसों में कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।