सुषमा स्वराज ने रमाकांत भार्गव की जीत पर विदिशा की जनता का किया धन्यवाद

नई दिल्ली । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मध्यप्रदेश की विदिशा सीट पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवार रमाकांत भार्गव को मिली शानदार जीत के लिए क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ट्वीट संदेश में कहा, ‘विदिशा लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मेरा कृतज्ञता पूर्ण अभिवादन। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को पांच लाख से अधिक वोटों से जिता कर आपने विदिशा का सम्मान और गौरव बढ़ाया है।’

सुषमा स्वराज ने 2014 के लोकसभा चुनावों में विदिशा से ही चुनाव लड़ा था और विजयी होकर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होकर विदेश मंत्री बनी थीं। हालांकि इस बार उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। इसके बाद भाजपा नेतृत्व ने रमाकांत भार्गव को विदिशा से टिकट दिया था। भार्गव ने कांग्रेस के शैलेंद्र चंद्र को पांच लाख तीन हजार वोटों से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.